कोरोनावायरस पर निबंध हिंदी में | Coronavirus Essay in Hindi 2021 | कोरोनावायरस ऐसे इन हिंदी | कोरोना वायरस ऐसे इन हिंदी | कोरोनावायरस पर हिंदी में निबंध | Corona virus par hindi mein nibandh | Covid-19 Essay in Hindi | Hindi Essay on Corona virus in Hindi.
कोरोनावायरस पर निबंध
- प्रस्तावना
- कोरोनावायरस की उत्पत्ति
- कोरोनावायरस के लक्षण
- वायरस कैसे फैलता है
- कोरोनावायरस से बचाव के उपाय
- कोरोनावायरस से सुरक्षा
- टीका का आविष्कार
- कोरोना वायरस का नाम
- उपसंहार
प्रस्तावना :- कोरोनावायरस एक बहुत खतरनाक वायरस है जो तेजी से पूरे विश्व में फैल रहा है कोरोनावायरस एक वैश्विक महामारी है जिसे डब्ल्यूएचओ के द्वारा घोषित किया गया है कोरोनावायरस पूरे विश्व के लिए एक चुनौती बन के सामने आया है यह हमारे देश की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए सबसे बड़ी समस्या है
कोरोना वायरस ने पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था व्यापार उत्पादन आदि को काफी बुरी तरीके से प्रभावित किया है कोरोनावायरस से छुटकारा पाने के लिए सभी देश का टीका बनाने दवाई बनाने के कार्य में तेजी से जुड़ा हुआ है|
कोरोनावायरस पर निबंध हिंदी में 2022
कोरोनावायरस की उत्पत्ति :- कोरोनावायरस की उत्पत्ति का कोई अधिकारिक प्रमाण तो नहीं मिला है लेकिन कुछ वैज्ञानिक एक्सपर्ट इसकी उत्पत्ति चीन की वहान लैब से हुई है यह मानते हैं कोरोनावायरस के से संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि सर्वप्रथम चीन में की गई थी
जिनमें से आधा अधिकारिक तौर पर जनवरी 2020 में बताया था कि उसके यहां पर पहला कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति पाया गया है इसी के आधार पर हम नहीं मानते कि इसकी उत्पत्ति चीन में हुई होगी
कोरोनावायरस के लक्ष्ण:- कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति में विभिन्न लक्षण पाए जाते हैं संक्रमित व्यक्ति को बुखार सर्दी खासी जुकाम सर दर्द शरीर में दर्द बहुत अधिक समय तक थकान रहना सांस लेने में तकलीफ होना गले में दर्द या खराश होना
यह सभी लक्षण कोरोनावायरस से संबंधित है यह लक्षण होने का अर्थ यह नहीं है कि व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित है यह लक्षण सामान्य भी हो सकते हैं अगर ऐसे लक्षण व्यक्ति के शरीर में पाए जाते हैं तो उसे कोरोनावायरस की जांच कराने की आवश्यकता होती है इसके बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है
वायरस कैसे फैलता है :- कोरोनावायरस बहुत तेजी से फैलने वाला वायरस है जो हवा में पानी में से भी फैल सकता है यहां संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर खेल सकता है या संक्रमित व्यक्ति के कपड़े भोजन से भी फैल सकता है
कोरोनावायरस ऐसे इन हिंदी
जहां वायरस लोगों से हाथ मिलाने पर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर या किसी संक्रमित व्यक्ति के चिकने खास में से फैल सकता है या वायरस बहुत तेजी से फैलने वाला वायरस है अतः इस से सावधानी ही उपचार है
कोरोनावायरस से सुरक्षा :- कोरोनावायरस से सुरक्षा के लिए हमें सावधानी रखना सबसे ज्यादा आवश्यक है क्योंकि यह वायरस बहुत तेजी से फैलता है इस वायरस से बचना ही इसका उपचार है इससे बचने के लिए हमें सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए बस कर आना चाहिए कम से कम घर से बाहर निकले सीमित रूप से हाथ धोना चाहिए
बाहर आज तो जरूर करना चाहिए कि भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना चाहिए आवश्यक रूप से इस वायरस का टीका लगाना चाहिए कोरोनावायरस से सुरक्षा यह सभी उपाय है
बचाव के उपाय:- कोरोनावायरस बचाव के लिए हमे आवश्यक बचाव करने की आवश्यकता है
घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करें नियमित रूप से अपने हाथों को धोए एवं सैनिटाइज करें कोरोनावायरस से संबंधित लक्षण होने पर तुरंत इसकी जांच करवाएं जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले कोरोनावायरस का टीका लगवाए
सार्वजनिक सुविधाओं के उपयोग से बचें बाहर से लाए हुए सामान को साफ एवं धोकर उपयोग करें खाद्य एवं चिकने समय अपने मुंह को हाथ से या रुमाल से ढके लेंगे| नियमित रूप से अपने शरीर का तापमान चेक करते रहे |
कोरोनावायरस पर हिंदी में निबंध
सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें
कोरोनावायरस का नाम :- कोरोनावायरस का नाम विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के द्वारा कोविड-19 रखा गया है जिसमें CO का अर्थ कोरोना है तथा VI का अर्थ वायरस है और D का अर्थ डीसिस रखा गया है तथा 19 का अर्थ 2019 है जाने इस का नाम COVID-19 कोरोनावायरस डीसिस 2019 है जो डब्ल्यूएचओ के द्वारा घोषित किया गया है डब्ल्यूएचओ ने इस वायरस को वैश्विक महामारी भी घोषित दिया है
कोरोनावायरस टीका का आविष्कार :- कोरोनावायरस पीके का निर्माण करने के लिए विभिन्न देशों के वैज्ञानिक निरंतर लगे रहे विभिन्न इंस्टिट्यूट वायरोलॉजिस्ट इस काम के लिए दिन रात एक करते रहे इसके बाद कुछ इको का निर्माण किया गया जिसमें से भारत में भी 2 टीके का निर्माण किया गया जिसमें कोवीशील्ड एवं को वैक्सीन नामक दो टीके का निर्माण किया गया जो भारत के वैज्ञानिकों के द्वारा किया गया महत्वपूर्ण प्रयास है|
भारत के अलावा कई और देश जैसे रूस इजरायल चीन अमेरिका ब्रिटेन आदि ने भी कोरोनावायरस के का निर्माण किया है जो इस बीमारी से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा इस वायरस से लड़ने के लिए विभिन्न देशों के द्वारा जो पीके तैयार किए गए हैं
Corona virus par hindi mein nibandh 2021
उन्हें उन देशों को भी भेजें या दिए जा रहे हैं जिन देशों के पास इस महामारी से लड़ने के लिए टीका नहीं है आज लगभग सभी देशों में वैक्सीनेशन का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है
उपसंहार:- हमारे देश को कोरोनावायरस से मुक्त करने के लिए हमें लोगों को जागरूक सतर्क करने की आवश्यकता है आज 1 साल बाद भी और उन्हें हमें पूरी तरीके से कारण नहीं मिला है इसका कारण है कि हमारे द्वारा सतर्कता नियमों का पालन करने में कहीं ना कहीं चूक हुई है तथा विशेष महामारी को खत्म करने के लिए हमें महत्वपूर्ण प्रयास करने की आवश्यकता है
लोगों को टीका लेने के लिए जागरूक करना होगा तथा जल्द से जल्द सभी को टीका लगाने के प्रयास करने होंगे एवं सरकार की गाइडलाइन का कठोरता के साथ पालन करना होगा इसके बाद ही हम इस महामारी से छुटकारा पा सकते हैं कोरोना वायरस से बचाव ही उपचार है|
हिंदी निबंध संग्रहण पढे – सभी हिंदी निबंध
Watch Transfer Certificate Application
Anju says
It is a good nibandh
sanjay456.net says
thanks for reading