Computer Output Device Notes In Hindi – PGDCA | कंप्यूटर आउटपुट डिवाइस इन हिंदी | Computer Input And Output Devices Notes In Hindi | आउटपुट डिवाइस के प्रकार आउटपुट डिवाइस के उपयोग | Computer Output Device Notes in Hindi | इनपुट और आउटपुट डिवाइस के नाम | 10 आउटपुट डिवाइस के नाम |
आउटपुट डिवाइस (Output Device)
आउटपुट डिवाइस/Output Device :- कंप्यूटर की वह डिवाइस होती है जिसके माध्यम से हम कंप्यूटर को दिए गए निर्देशों को परिणाम के रूप में प्राप्त करते हैं वे सभी डिवाइस जिसके माध्यम से हमें परिणाम या आउटपुट प्राप्त होता है उन्हें हम आउटपुट डिवाइस कहते हैं और आउटपुट डिवाइस कई प्रकार की होती है जैसे कि मॉनिटर, प्रिंटर, स्पीकर, साउंड कार्ड, एयर फोन, प्लॉटर, प्रोजेक्टर इत्यादि आउटपुट डिवाइस है।
Computer Output Device Notes In Hindi – PGDCA, BCA
मॉनिटर/Monitor :- मॉनिटर कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस है जिसके माध्यम से हम इसके डिस्प्ले पर आउटपुट को देख सकते हैं इसका आकार LED स्क्रीन की तरह ही होता है जिस पर हम कंप्यूटर को दिए गए निर्देश या इनपुट को रिजल्ट के रूप में मॉनिटर पर प्राप्त कर सकते हैं।
मॉनिटर रंगों के आधार पर मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं।
ग्रेस्केल मॉनिटर :- इस प्रकार के मॉनिटर कोई भी डिस्प्ले को ग्रे शेड्स में ही दिखाता है इसका उपयोग अधिकतर पहले लैपटॉप में होता था।
मोनोक्रोम मॉनिटर :- सबसे पहले मोनोक्रोम टाइप मॉनिटर का ही उपयोग किया जाता था यह एक प्रकार का ब्लैक एंड वाइट मॉनिटर होता है जो केवल एक ही रंग को प्रदर्शित करता है जैसे कि पहले हम जो ब्लैक एंड व्हाइट टीवी देखते थे उसी प्रकार का मोनोक्रोम मॉनिटर होता है।
रंगीन मॉनिटर :- वर्तमान समय में हम इस प्रकार के रंगीन मॉनिटर का ही उपयोग करते हैं जिसमें मुख्यतः तीन कलर होते हैं लाल हरा और नीला यह तीन कलर से ही अनेकों प्रकार के कलर दिखाए जाते हैं रंगीन मॉनिटर अनेकों प्रकार के रंग को प्रदर्शित कर सकता है जो वर्तमान समय में हम सभी जगह पर इसी प्रकार के मॉनिटर को देख सकते हैं यह मॉनिटर काफी आकर्षक और अच्छा होता है।
कंप्यूटर आउटपुट डिवाइस इन हिंदी – Notes Pdf
मॉनिटर के मुख्य प्रकार :-
लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले/LCD Monitor :-
CTR मॉनिटर के बाद LCD मॉनिटर का उपयोग किया जाने लगा जोकि लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले के नाम से जाना जाता है यहां मॉनिटर डिजिटल टेक्नोलॉजी पर आधारित होता है जो एक फ्लैट सर्फेस पर क्रिस्टल के माध्यम से आकृति इमेज बनाता है यहां मॉनिटर कैथोड रे डिस्प्ले की अपेक्षा अधिक प्रभावी हल्के और छोटे होते हैं किस वजह से कैथोड रे ट्यूब मॉनिटर का स्थान लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले ने लिया।
इस प्रकार के डिस्प्ले का सबसे पहले लैपटॉप में उपयोग किया जाता था लेकिन अब धीरे-धीरे इसका उपयोग डेस्कटॉप टाइप कंप्यूटर में भी किया जाने लगा है। जोकि सीटीआर मॉनिटर की अपेक्षा इसमें बिजली की खपत में भी कमी हुई और इसे रखने के लिए कम स्थान की आवश्यकता भी होती है।
कैथोड रे ट्यूब/CRT Monitor :-
कैथोड रे ट्यूब मॉनिटर का उपयोग वर्तमान समय में बहुत कम होने लगा है क्योंकि यह अधिक बड़े भारी होते हैं और बिजली की खपत भी अधिक करते हैं पुरानी टीवी के जैसा होता है इस प्रकार के मॉनिटर का मुख्य भाग कैथोड रे ट्यूब ही होता है इसमें इलेक्ट्रॉन भीम इलेक्ट्रॉनिक ग्रिड से मॉनिटर की स्क्रीन से टकराती है जिस वजह से स्क्रीन पर आकृति चित्र दिखने लगते हैं।
लाइट एमिटिंग डायोड/LED Monitor :-
LED टाइप मॉनिटर इस प्रकार के मॉनिटर का उपयोग वर्तमान में सबसे ज्यादा होता है इसे हम एक आधुनिक डिजिटल मॉनिटर भी कह सकते हैं इसमें लाइट एमिटिंग डायोड का उपयोग किया जाता है यह अन्य मॉनिटर की अपेक्षा बहुत ही कम मात्रा में विद्युत की खपत करते हैं और इसकी लाइफ से भी अधिक होती है लेकिन यह अन्य मॉनिटर की अपेक्षा महंगे होते हैं लेकिन इसके फायदे भी बहुत है जिस वजह से वर्तमान में इसका उपयोग ही किया जाता है।।
10 आउटपुट डिवाइस के नाम – Hindi Notes
फ्लैट पैनल मॉनिटर :-
इस प्रकार के मॉनिटर उपरोक्त मॉनिटर जैसे ही है लेकिन इसके डिस्प्ले की प्लेट में केमिकल और गैसों को रखकर उपयोग किया जाता है यह लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले की तकनीक पर आधारित होता है इसलिए इसका आकार पतला और वजन कम होता है।
प्रिंटर/Printer :-
प्रिंटर भी एक प्रकार का उठ पुट डिवाइस होता है जिसके माध्यम से हम कंप्यूटर को दिए गए निर्देशों को 8 फुट के रूप में प्राप्त कर सकते हैं या आउटपुट को हमें हार्ड कॉपी के रूप में देता है इसके माध्यम से हम किसी भी डाक्यूमेंट्स फाइल चित्र या अन्य दस्तावेजों को हार्ड कॉपी के रूप में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
यह प्रिंटर दो प्रकार के प्रिंट निकालता है :-
कलर प्रिंट और ब्लैक एंड वाइट प्रिंट
प्रिंटर को मुख्यतः दो भागों में बांटा गया है :-
इंपैक्ट प्रिंटर और नॉन इंपैक्ट प्रिंटर
इंपैक्ट प्रिंटर :-
- लाइन प्रिंटर
- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
- चैन प्रिंटर
- डेजी व्हील प्रिंटर
- ड्रम प्रिंटर
नॉन इंपैक्ट प्रिंटर :-
- थर्मल प्रिंटर
- लेजर प्रिंटर
- इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रिंटर
- इंकजेट प्रिंटर
- मल्टीफंक्शन प्रिंटर
- फोटो प्रिंटर
- पोर्टेबल प्रिंटर
Computer Output Device Notes In Hindi
स्पीकर/Speaker :- स्पीकर के द्वारा हम कंप्यूटर को दिए गए आउटपुट को सुनकर प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि हम किसी भी गाने वीडियो आदि की आवाज को स्पीकर के माध्यम से सुनते हैं यह कंप्यूटर के द्वारा दिए जाने वाला आउटपुट ही होता है जिसे स्पीकर के माध्यम से सुन सकते हैं।
प्रोजेक्टर/Projector :- प्रोजेक्टर के द्वारा हम कंप्यूटर से प्राप्त आउटपुट को चित्र या आकृति के माध्यम से प्रोजेक्टर डिस्प्ले पर प्रोजेक्टर द्वारा प्रदर्शित करके देख सकते हैं प्रोजेक्टर का उपयोग सर्वाधिक ऑफिस में प्रेजेंटेशन देने में किया जाता है।
Plotter :- Plotter प्रिंटर के समान ही होता है जिसका उपयोग हम बेनर, फ्लेक्स, ग्राफिक आदि को बनाने के लिए करते हैं किसके द्वारा हम बड़े-बड़े बैनर Flex को भी बना सकते हैं।
Plotter के प्रकार :-
- ड्रम पर Plotter
- फ्लैट बेड Plotter
PGDCA Computer Course Full Details in Hindi
Input Devices of Computer Basic Computer Fundamental in Hindi
Leave a Reply