Concept Of Plain And Formatted text In Multimedia Notes in Hindi – PGDCA, BCA Hindi notes | फॉर्मेटिंग से आप क्या समझते हैं | Plain Text Kya Hai Notes In Hindi Pdf | कांसेप्ट ऑफ प्लेन एंड फॉर्मेटेड टेक्स्ट | टेक्स्ट फॉर्मेटिंग क्या है | Plain Text And Formatted Text in Hindi. PGDCA Second semester Hindi notes.
प्लेन टेक्स्ट/Plain Text
Plain Text :- प्लेन टेक्स्ट या अक्षर वह होता है जिसे हम किसी भी प्रकार से font-size या टेक्स्ट कलर नहीं करते हैं जिस तरह हम Notepad पर टेक्स्ट को टाइप करते हैं तो वह प्लेन टेक्स्ट ही होता है जोकि बैकग्राउंड वाइट तथा टेक्स्ट ब्लैक होते हैं तथा इनमें किसी प्रकार की कोई फॉर्मेटिंग, कलर, साइज इत्यादि को चेंज नहीं किया जाता उसे हम प्लेन टेक्स्ट कहते हैं।
कोई भी साधारण डाक्यूमेंट्स को प्लेन टेक्स्ट में ही लिखा जाता है।
प्लेन टेक्स्ट बनाने के लिए सामान्यतः Notepad, Word pad का उपयोग किया जाता है।
फॉर्मेटेड टेक्स्ट/Formatted Text –
जब हम किसी भी डॉक्यूमेंट को बनाते समय उसमें टेक्स्ट को टाइप करते हैं और फिर उस टेक्स्ट में हम विभिन्न प्रकार की फोंट साइज, टेक्स्ट साइज, टेक्स्ट कलर तथा टेक्स्ट बोल्ड जैसे ऑप्शन का प्रयोग करते हैं जिससे कि वह टेक्स्ट अधिक प्रभाव सील और आकर्षित हो जाता है इसे हम टेक्स्ट फॉर्मेट के नाम से जानते हैं।
टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर के नाम –
- Power Point
- Ms Excel
- Ms Word
- Corel Draw Etc.
Concept Of Plain And Formatted text In Multimedia Notes in Hindi
फोंट स्टाइल/Font style
फोंट स्टाइल कई प्रकार की होती है जैसे कि Italic स्टाइल, Underline, Normal टैक्स, Strike through Etc.
Front Dimension/फोंट डायमेंशन –
X Height :- जब कोई अक्षर या लेटर लोअर केस में मौजूद हो तब उसकी मुख्य ऊंचाई को x हाइट कहा जाता है ।
Base Line :- बेसलाइन वह लाइन होती है जिस पर अक्षरों या लेटर का बेस मौजूद होता है अर्थात जिस क्षेत्र लाइन पर लेटर मौजूद होते हैं उसे बेसलाइन कहा जाता है।
Descender :- डिफेंडर जब कोई लेटर बेसलाइन से नीचे की ओर निकला होता है उसे डिसेंडर कहा जाता है।
Ascented :- Ascented लेटर का वह भाग होता है जब लेटर लोअर केस में मौजूद हो तथा एक साइड से ऊपर की ओर निकला भाग Ascented भाग कहलाता है।
Cap Height :- जब लेटर अपर केस में मौजूद हो तब उसकी मुख्य ऊंचाई को Cap Height कहते हैं।
Font-size :- Font size को ट्रेडिशनल रूप से अलग-अलग पॉइंट्स में विभाजित किया गया है जो हम अपनी आवश्यकता के अनुसार रख सकते हैं।
फोंट दो तरह का हो सकते हैं –
पहला Font Mono space और
दूसरा Proportionally Spaced
Font Mono Space :- फोंट मोनोस्पेस इसमें Font की चौड़ाई स्थिर होती है।
Proportionally Spaced :- इसमें फोंट की चौड़ाई अस्थिर या बदलती रहती है।
Computer software Notes in Hindi PGDCA, BCA Hindi Notes
Computer Programming Language Notes in Hindi PGDCA, BCA
Components of Local Area Network Notes in Hindi PGDCA, BCA
Leave a Reply