CG Board 10th Maths Model Question Paper 2020
Chhattisgarh Board of secondary Education (CGBSE)
Class – 10th
Sub – Mathematics
1- यदि X= x+1/x-1 तथा Y = x-1/x+1 हो तो X+Y का मान ज्ञात करो
2- यदि x+y/x-y =⅔ हो तो x:y का मान ज्ञात कीजिए
3- श्रेणी 21,18,15,12 ———-का कौन सा पद शुन्य होगा
4- किसी वृत्त की त्रिज्या 8/3 सेंटीमीटर है तथा उसकी परिधि 23 सेंटीमीटर है तो बताइए कि केंद्र पर कितने अंश का कोण बनेगा
5- Sin2270+sin2630 का मान त्रिकोणमिति सारणी का प्रयोग किए बिना ज्ञात कीजिए
6- किसी वर्गाकार कागज जिसकी लंबाई 88 सेंटीमीटर है तथा चौड़ाई 14 सेंटीमीटर है तो उसे मोड कर बनाए गए बेलन का वक्र पृष्ठ ज्ञात कीजिए
7- (11011)2 द्विआधारी संख्या को दशमी प्रणाली में परिवर्तित कीजिए
8- किसी बैग में 8 लाल तथा थे पीली रंग की गेंद रखी हुई है तथा इसमें एक गेंद निकालने पर पीली गेंद आने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए
9- राम बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 10 सितंबर 2018 को एक बचत खाता खुलता है जिसमें वहां 2000 रुपए जमा कर देता है 18 दिसंबर 2018 को ₹400 जमा करता है और चेक के द्वारा 2 अगस्त 2019 को ₹500 निकाल लेता है तथा 31 जुलाई 2019 में उसकी राशि ज्ञात कीजिए जिसमें उसे ब्याज मिलेगा
10- यदि किसी वृत्त के व्यास का शीरा 5,0 और केंद्र 6,7 है तो दूसरे सिरे का निर्देशांक ज्ञात कीजिए
CG Board 10th Maths Sample paper
11- किसी बाय बिंदु से वृत पर खींची गई 2 स्पर्श रेखाएं की लंबाई हमेशा बराबर होती है सिद्ध कीजिए
12- ABC किसी व्रत की छेदा करे खाए हैं जो व्रत को बिंदु B और C पर प्रतिशत करती है तथा AX एक स्पर्श रेखा खंड है यदि AB=9/2 सेंटीमीटर तथा AC = 18 सेंटीमीटर हो तो AX की लंबाई ज्ञात कीजिए
12- निम्नलिखित बारंबारता बंटन की माध्यिका को ज्ञात कीजिए
14- cosec2A=1+cot2A को सिद्ध कीजिए
अथवा
15- निम्नलिखित शब्दों सर्वसमिका को सिद्ध कीजिए
16- एल्गोरिथ्म के बारे में इसके महत्वपूर्ण लक्षणों को स्पष्ट कीजिए
अथवा
निम्नलिखित की परिभाषा लिखिए
निश्चितता
निवेश
17- निम्नलिखित समीकरण को हल कीजिए
18- किसी लंब त्रिभुज ए प्रिज्म का आधार एक समबाहु त्रिभुज है जिस का आयतन 1728 घन सेंटीमीटर है यदि इसकी ऊंचाई 16 सेंटीमीटर है तो आधार की भुजा की लंबाई क्या होगी
अथवा
एक 8 सेंटीमीटर व्यास वाला गोलाकार कांच का पेपर बेड बनाना है जिसके अंदर 4 सेंटीमीटर व्यास का वायु का एक बुलबुला है इस पेपर वेट बनाने के लिए प्रयुक्त पदार्थ की मात्रा ज्ञात कीजिए जबकि कांच का घनत्व 2 ग्राम घन सेंटीमीटर है
CGBSE Model Question Paper pdf download 2020
19- आवृत्ति बंटन से बहुलक को ज्ञात कीजिए
20- राम किसी बैंक में ₹100 प्रति माह 10 वर्ष के लिए आवर्ती खाता खुलता है कितने प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से बैंक इन्हें 3025 रुपए ब्याज प्रदान करेगा
अथवा
21- रामाशंकर एक शासकीय कर्मचारी है जिसका कुल वेतन मकान किराया तथा भत्ता को छोड़कर 325000 रुपए वार्षिक है यदि सामान्य भविष्य निधि में प्रतिवर्ष रामाशंकर के द्वारा 50000 रुपए की जीआईएस में 300 रुपए प्रतिमाह जीवन बीमा निगम में प्रीमियम प्रतिमा 30000 रुपए तथा प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देता है जोकि 100 प्रतिशत छूट है बताइए कि इस व्यक्ति द्वारा कितना आयकर देना होगा
आयकर की दर निम्न प्रकार है
- ₹110000 तक शून्य ब्याज दर
- 110001 रुपए से 150000 तक 10%
- 150001 एक रुपए से 250000 तक 20%
- ₹250001 से ऊपर 30%
अधिभार
- ₹1000000 तक के कोई अधिकार नहीं है
- 1000000 रुपए से अधिक 10%
22- एक चक्रीय चतुर्भुज ABCD की रचना कीजिए जिसमें कोण ABC=450 AC= 4 cm AB= 3cm CD= 4 cm रचना के पद भी ज्ञात कीजिए
अथवा
2 राशियों के बीच n समांतर माध्य का योग फल उसके राशियों के केवल एक समांतर माध्य का n गुना होता है यहां सिद्ध कीजिए
23- दो समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफल का अनुपात दो संगत भुजाओं के वर्गों के अनुपात के बराबर होता है सिद्ध कीजिए\
24- किसी त्रिभुज की एक भुजा के समांतर खींची गई रेखा अन्य दो भुजाओं को दो भागों में विभक्त करती है सिद्ध कीजिए
Leave a Reply