How to set other Languages on Computer Notes in Hindi – PGDCA, BCA | विंडोज 8.1 में लैंग्वेज कैसे चेंज करें | How to Change Computer Language Window 8.1 | Window 8.1 Change Language Notes in Hindi |
विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम में भाषा को कैसे बदले?
किसी भी सिस्टम कंप्यूटर, लैपटॉप को ऑपरेट करने के लिए भाषा की आवश्यकता होती है, यदि यूजर (User) जिस भाषा को समझता है वह भाषा में सिस्टम नहीं है तो यूजर (User) के लिए एक बड़ी समस्या हो जाती है।
क्योंकि यदि हमें उस भाषा (Language) का ज्ञान नहीं है तो हम उस सिस्टम की लैंग्वेज भी चेंज नहीं कर पाएंगे। वैसे किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में कई भाषाएं मौजूद होती है जिसका चयन हम अपनी आवश्यकता या सुविधा के अनुरूप कर सकते हैं।
विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम में भाषा को बदलने के लिए निम्न स्टेप (Step) को फॉलो करने की आवश्यकता होती है-
Step 1 सबसे पहले हम Desktop स्क्रीन के लाइट साइड के कॉर्नर पर Mouse Cursor को ले जाएंगे जिससे कि Charn Bar Open हो जाएगी।
Step 2 Charm Bar में मौजूद Setting के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
Step 3 उसके बाद में सेटिंग (Setting) में मौजूद कंट्रोल पैनल Control Panal पर क्लिक करेंगे क्लिक करते ही हमारे सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा।
How to set other Languages on Computer Notes in Hindi – PGDCA, BCA
Step 4 अब हम इसमें Clock Language and Region में मौजूद एड लैंग्वेज पर क्लिक करेंगे।
Step 5 अब अपनी सुविधा के अनुरूप भाषा का चयन करें और Open Button पर क्लिक Click करें।
Step 6 इसमें कई सारी भाषाएं जैसे कि फ्रेंच, यूएस इंग्लिश, चाइनीस जैसी अनेकों प्रकार की भाषाएं मिल जाएगी।
Step 7 यदि आप को इस लिस्ट में अपनी Language दिखाई नहीं देती तो आप सर्च बॉक्स में सर्च करें।
Step 8 उसके बाद भाषा पर क्लिक करके ओपन बटन (Open Button) पर क्लिक कर देंगे।
Step 9 अब उस भाषा के सामने एक Option बटन दिखाई देगी उस पर क्लिक करेंगे।
Step 10 अब Download And Install language Pack पर क्लिक करेंगे।
Step 11 इसके बाद आपको कंप्यूटर को रीस्टार्ट (Restart) करने की आवश्यकता होगी।
Step 12 अब इस भाषा को डिफाल्टर रूप से सिस्टम की भाषा बनाने के लिए Move up पर क्लिक करेंगे।
Step 13 उसके बाद कुछ देर में आपके सिस्टम में वह भाषा डिफ़ॉल्ट रूप से एक्टिवेट (Activate) हो जाएगी।
इस प्रकार आपके सिस्टम में आपकी सुविधा के अनुरूप लैंग्वेज चेंज हो जाएगी।
उपरोक्त स्टेप को फॉलो करके आप अपने सिस्टम की भाषा को बदल सकते हैं जिससे कि आपको सिस्टम का उपयोग करने में आसानी हो विंडोज 8.1 (Window 8.1) ऑपरेटिंग सिस्टम में भाषा तो Change आसानी से किया जा सकता है।
How to Start a Computer Login Logout And Hibernate Notes
Types of Animation Software in Hindi
Leave a Reply