Past Tense in Hindi Definition Rules | प्रयोग विधि सीखिये Present Indefinite tense |Present continuous Tense | Present Perfect tense | Present perfect continuous tense
स्वागत है दोस्तों आपका मेरी वेबसाइट पर आज हम इस Article में Past Tense के बारे में पड़ेंगे इससे पहले मैंने Present Tense के बारे में आर्टिकल लिखे चुके है यदि आप पढ़ना चाहते हैं तो Present Tense पर क्लिक करें यहां से आप Present Tense को पढ़ सकते हैं
हम इस आर्टिकल के माध्यम से संपूर्ण Past Tense को कवर करेंगे और आपको जानकारी देंगे कि किस प्रकार Past Tense का प्रयोग किया जाता है
Past Tense in Hindi Definition Rules with Example
What is Past Tense
Past Tense को हिंदी में भूत काल कहा जाता है Past Tense का उपयोग बीती हुई बातों को बताने के लिए किया जाता है या बीते हुए समय की जब बात करते हैं तो हम Past Tense का उपयोग करते हैं
आवश्यकता के आधार पर Past Tense को 4 भागों में विभाजित किया गया है जो निम्न प्रकार है
Types of Past Tense
1- Past Indefinite Tense/Past Simple Tense (साधारण भूतकाल) |
2- Past Continuous Tense ( लगातार भूतकाल) |
3- Past Perfect Tense ( पूर्ण भूतकाल) |
4- Past Perfect Continuous Tense ( पूर्ण लगातार भूतकाल) |
Note – हमारे द्वारा इस आर्टिकल में संपूर्ण Past Tense के बारे में जानकारी दी जा रही है Past Tense के प्रत्येक भागों को विस्तार में पढ़ने के लिए आपको नीचे लिंक प्रदान की गई है जिसके माध्यम से आप Past Tense के प्रत्येक भाग को विस्तार में पढ़ सकते हैं
Past Indefinite Tense/Past Simple Tense (साधारण भूतकाल) – इसे 2 नामों से जाना जाता है Past indefinite Tense और Past simple Tense हिंदी में इसे साधारण भूतकाल कहा जाता है
Past Indefinite tense वाक्य की पहचान – इस Tense के हिंदी वाक्य के अंत में ता था, ती थी, ते थे आदि आते हैं जिस का फार्मूला नीचे दिया गया है
Past Indefinite Tense Formula
Sub+V2+obj |
Past indefinite Tense Example
- राम स्कूल जाता था
- सीता खाना खाती थी
- लक्ष्मण रामायण पढ़ता था
- बच्चे खेलते थे
- सुषमा और बच्चे खेलते थे
Past Continuous Tense – Past Continuous Tense को हिंदी में लगातार भूत काल कहा जाता है | इस Tense मैं लगातार भूतकाल की बात की जाती है या जब लगातार भूतकाल की बात की जाती है तो Past Continue Tense का उपयोग किया जाता है
Past Continuous Tense हिंदी वाक्य की पहचान – हिंदी वाक्य के अंत में रहा था रही थी आदि आता है जिसका Formula नीचे दिया गया है
Past Continuous Tense Formula
Sub+was/ware+v1+ing+obj |
Past Continuous tense Example
- राम खाना खा रहा था
- सीता स्कूल जा रही थी
- बच्चे पढ़ रहे थे
- सचिन क्रिकेट खेल रहा था
Past Perfect Tense – Past Perfect Tense को हिंदी में पूर्ण भूतकाल कहा जाता है इस वाक्य में संपूर्ण भूतकाल की बात की जाती है
Past Perfect Tense वाक्य की पहचान – इस काल के हिंदी वाक्य के अंत में चुका था, चुकी थी आदि आता है जिसका Formula नीचे दिया गया है
Sub+had+v3+obj |
Past Perfect Tense Example
- वह जब आया राम जा चुका था
- मैं जब घर पहुंचा श्याम खाना खा चुका था
- श्याम सो चुका था
- सीमा परीक्षा दे चुकी थी
Past Perfect continuous Tense – इस काल को हिंदी में लगातार पूर्ण भूतकाल कहा जाता है इस Tense के वाक्यों में समय का भी जिक्र किया जाता है जिसका फार्मूला नीचे दिया गया है
Sub+had+been+v1+ing+since/for+obj |
Past Perfect Tense वाक्य की पहचान– हिंदी वाक्य के अंत में रहा था, रही थी आता है साथ ही वाक्य में समय का वर्णन भी किया जाता है
Past Perfect Tense Example
- राम कल शाम से ही खेल रहा था
- श्याम 4 घंटे पहले बाजार जा रहा था
- रूपा कल बाजार जा रही थी
- लीला दोपहर 2:00 बजे से घर जा रही थी
Present Tense in Hindi |
Application Essay |
Tense Chart in Hindi |
Read MP Gk |
Leave a Reply