Vector Graphics And Raster Graphics Notes in Hindi – PGDCA | वेक्टर ग्राफिक्स क्या है | Vector Graphics in hindi | ग्राफिक्स के गुण | Vector our Graphics Main Antar Bataiye | रास्टर और वेक्टर डाटा | वेक्टर और रास्टर ग्राफिक्स डिस्प्ले में अंतर
Vector And Raster Graphics
इमेज मुख्यतः दो प्रकार की होती है –
Raster Image and Vector Image
Raster Graphics :- Raster Image को हम बिटमैप इमेज के नाम से भी जानते हैं यहां इमेज कई सारे पिक्सेलो के समूह से मिलकर बनी होती है यह इमेज किसी मोबाइल कैमरे से ली गई फोटो ही होती है जो कई सारे डॉट से मिलकर बनी होती है जिन्हें हम पिक्चर के नाम से जानते हैं इस प्रकार की इमेज Resolution पर आधारित होती है इन्हें जब हम Zoom करके देखते हैं तो यह ब्लर (Blur) होने लगती है साथ ही इसकी गुणवत्ता भी खराब हो जाती है और एक समय पर हमें उस इमेज के पिक्सेल डॉट के रूप में दिखाई देने लगते हैं।
Vector Graphics :- इस प्रकार की इमेज पिक्सेल पर आधारित नहीं होती है यहां इमेज गणितीय बेस होती है इस प्रकार की इमेज Raster इमेज की तरह जूम करने पर इसकी गुणवत्ता में कोई परिवर्तन नहीं होता है अर्थात इस प्रकार की इमेज को जितना चाहे उतना बड़ा साइज कर सकते हैं और उसके बाद भी इसकी क्वालिटी में कोई चेंज नहीं होता है इसका उपयोग बड़े-बड़े एडवर्टाइजमेंट पोस्टर बनाने में किया जाता है।
Vector Graphics And Raster Graphics Notes in Hindi – PGDCA
वेक्टर और रास्टर में अंतर/Difference Between Vector Image And Raster Image
Vector Image | Raster Image |
1. यह इमेज गणिती बेस पर आधारित होती है। | 1. इस प्रकार की Image कई सारे डॉट्स से मिलकर बनी होती है। |
2. इस इमेज के आकार में परिवर्तन होने के बाद भी इसकी गुणवत्ता में कोई परिवर्तन नहीं होता। | 2. इस इमेज के आकार में परिवर्तन करने पर इसकी गुणवत्ता खराब हो जाती है। |
3. इस प्रकार की इमेज का साइज छोटा होता है। | 3. इस इमेज का साइज उसके आकार के अनुसार होता है जितनी बड़ी फाइल होंगी इसका साइज भी उतना ही बड़ा होगा। |
4. किस इमेज का फाइल फॉरमैट होता है .svg, .ai, ,cdr. | 4.इस इमेज का फाइल फॉरमैट होता है jpg, gif, bmp, psd. |
5. इस इमेज का उपयोग एडवर्टाइजमेंट या बड़े बैनर बनाने के लिए किया जा सकता है। | 5. इस इमेज का उपयोग एडवर्टाइज या बड़े बैनर बनाने के लिए नहीं किया जा सकता। |
Computer Programming Language Notes in Hindi PGDCA, BCA
DOS Command Internal and External Notes IN Hindi | PGDCA, BCA
PGDCA Computer Course Full Details in Hindi
Computer ka Mahatva Hindi Nibandh | कंप्यूटर का महत्व पर निबंध
Leave a Reply