विज्ञान का चमत्कार निबंध | Vigyan Ke Chamatkar Nibandh in Hindi | Vigyan ke Chamatkar Essay in Hindi for class 10, 12 in Hindi Pdf download Vigyan ka chamatkar slogan Rooprekha brainly download hindi विज्ञान केे चमत्कार labh hani
विज्ञान केे चमत्कार निबंध
- प्रस्तावना
- कृषि के क्षेत्र में
- बिजली के क्षेत्र में
- कंप्यूटर
- परिवहन
- विज्ञान से हानि
- उपसंहार
प्रस्तावना – आज हम विज्ञान के युग में जीवन जी रहे हैं मानव जीवन का विज्ञान के साथ में घनिष्ठ संबंध है और एक अटूट संबंध है विज्ञान आज के समय तथा आधुनिक युग की एक आवश्यकता है और सारा संसार विज्ञान के चमत्कारों का आभारी है
कृषि के क्षेत्र में – विज्ञान ने कृषि के क्षेत्र में बहुत बड़े-बड़े आविष्कार किए हैं कृषि कार्य को फसल उत्पादन को विज्ञान ने सरल बना दिया है जहां किसान एक हेक्टेयर भूमि पर ठीक से कृषि नहीं कर पाता था वहां आज विज्ञान के दिए गए उपकरणों के माध्यम से वहां आसानी से 10 हेक्टेयर भूमि पर रस्सी कर सकता है और इससे अधिक भूमि पर भी बड़े ही आसानी से कृषि कार्य कर सकते हैं तथा अच्छी फसल और उत्पादन ले सकते हैं
बिजली – विज्ञान का सबसे बड़ी देर बिजली को कहा जा सकता है क्योंकि आज संसार बिजली के बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता बिजली एक प्रारंभिक आवश्यकता के रूप में मनुष्य जीवन पर हावी है
विज्ञान के दिए हुए सभी उपहार लगभग बिजली से कार्य करते हैं बिजली के बिना कुछ भी संभव नहीं है बिजली एक प्रारंभिक आवश्यकता बन चुकी है और आज क्या आधुनिक युग का मनुष्य पूरी तरह से बिजली पर निर्भर है
विज्ञान का चमत्कार निबंध
कंप्यूटर – कंप्यूटर विज्ञान की एक ऐसी उपलब्धि है जिसका कोई जवाब नहीं है कंप्यूटर के माध्यम से बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान बड़े ही आसानी से किया जा सकता है
आधुनिक युग में बड़ी बड़ी मशीन है कंप्यूटर के माध्यम से चलाना ही संभव हो पाया है इन मशीनों को इस प्रकार से बनाया गया है कि मैं गलती की कोई संभावना नहीं होती और यह मनुष्य की अपेक्षा बहुत ही अच्छी तरह से कार्य कर सकती है
परिवहन – परिवहन के रूप में विज्ञान ने हमें बहुत सारे साधन उपलब्ध कराए हैं जिनके माध्यम से कहीं भी आना जाना बड़े ही आसानी से संभव हो सका है आज हम कई किलोमीटर का सफर कुछ घंटों में तय कर सकते हैं पानी में चलने वाले परिवहन तथा भूमि पर चलने वाले परिवहन और हवा में उड़ने वाले परिवहन के साधन उपलब्ध कराए हैं
रॉकेट की सहायता से आज अंतरिक्ष में जाना संभव हो चुका है और विज्ञान ने बहुत लंबी लंबी दूरियों को लगभग समाप्त कर दिया है कहीं भी आना जाना बहुत ही आसान हो गया है
Vigyan ka chamatkar Essay
जिन स्थानों पर मनुष्य महीनों महीनों तक नहीं पहुंच पाता था आज वहां कुछ ही घंटों में पहुंच जाता है
विज्ञान से हानी – विज्ञान ने हमें बहुत सारे उपहार दिए हैं लेकिन जो चीज लाभ देती है उसे हानि भी होती है विज्ञान ने फैक्ट्रियों का आविष्कार किया गाड़ी मोटर का आविष्कार किया जिस से निकलने वाला हानिकारक धुआ गंदा पानी हमारे आसपास के वातावरण को प्रदूषित कर रहा है
फैक्ट्रियों से निकलने वाले हानिकारक केमिकल गंदा पानी के कारण पशु पक्षियों को परेशानी हो रही है और वह मर रहे हैं
उपसंहार – विज्ञान ने हमें बहुत बड़े-बड़े उपहार प्रदान किए हैं लेकिन इससे मनुष्य जीवन अथवा पूरे संसार को लाभ के साथ साथ हानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए सभी को विज्ञान के दिए हुए उपहारों का बहुत ही सावधानी से उपयोग करना चाहिए जिससे मनुष्य तथा हमारी प्रकृति का बचाव हो सके
wonder of Science essay in hindi |
Sanskrit Essay collection |
English Application |
mp board 10th Paper |
Leave a Reply