How to Start a Computer, Login, Logout, Hibernate and Shut Down – Notes | कंप्यूटर को कैसे चालू करें | How to Start Computer | How to Shutdown Computer With Keyboard | Hibernate vs shutdown | What is Log Off in Computer Notes |
How to Start a Computer
Start Computer (स्टार्ट कंप्यूटर) :- कंप्यूटर को स्टार्ट (Start) करने के लिए हमें सर्वप्रथम कंप्यूटर के मुख्य स्विच (Main Switch) को चालू करना होता है उसके बाद सीपीयू कि Power Key को प्रेस करते हैं जिससे कि कंप्यूटर स्टार्ट होने लगता है और उसके बाद स्क्रीन (Screen) पर लॉगिन (Login) का ऑप्शन आ जाता है इसके बाद हम लॉगइन आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते हैं इस प्रकार हमारा कंप्यूटर स्टार्ट हो जाता है।
Window 8.1 Login (लॉग इन विंडो 8.1) :- Window 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को जब लॉगिन किया जाता है तो हमें अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम से अलग इंटरफेस दिखाई देता है जिसे उपयोगकर्ता (User) को प्रारंभ में परेशानी उत्पन्न होती है क्योंकि यह अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम से काफी चेंज इंटरफ़ेस देता है इस Window का उपयोग करने वाले उपयोगकर्ता को इसके नेविगेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी ज्ञात होनी जरूरी है क्योंकि इस विंडो का इंटरफेस यूजर के लिए काफी परेशानी उत्पन्न करता है।
How to Start a Computer Login Logout Hibernate and Shut Down – Notes
Login (लॉगइन) :- Window 8.1 को कंप्यूटर पर इंस्टॉल करने के बाद आपको खाता को लॉगइन (Login) करना होता है जिसके लिए आप एक खाता क्रिएट (Create) कर सकते हैं और उस यूजरनेम और पासवर्ड के माध्यम से लॉगइन कर सकते हैं इसके बाद यदि हमें स्टार्ट स्क्रीन दिखाई देती है तो इसका अर्थ है कि हमारे द्वारा सफलतापूर्वक लोगिन कर लिया गया है।
Logoff (लॉगआउट) :- Window 8.1 को Logout करने के लिए स्टार्ट बटन (Start Button) पर राइट क्लिक (Click) करते हैं उसमें हमें Shut down की बटन Show होती है जिस पर क्लिक करने पर एक लिस्ट ओपन (Open) होती है जिसमें हमें शट डाउन, साइन आउट, स्लीप मॉड जैसे ऑप्शन दिखाई देते हैं इसमें से हम लॉगआफ पर क्लिक करके उसे लॉक ऑफ कर सकते हैं।
Shut Down (शट डाउन) :- शटडाउन (Shut Down) ऑप्शन का उपयोग सामान्यतः किसी भी कंप्यूटर को बंद करने के लिए किया जाता है जिससे कि हमारा कंप्यूटर भी सुरक्षित रहता है शटडाउन करने से इस में उपस्थित डांटा को किसी प्रकार की कोई क्षति भी नहीं पहुंचती है और साथ ही साथ बिजली की भी बचत होती है इसलिए हम कंप्यूटर को कार्य के पश्चात शट डाउन (Shut Down) कर देते हैं।
Process of Shutting Down a Computer In Hindi
किसी भी कंप्यूटर को सुरक्षित रखने के लिए उसे हम कार्य करने के बाद शट डाउन कर देते हैं जिससे कि कंप्यूटर में स्टोर किया हुआ डाटा सुरक्षित होता है।
Hibernate (हाइबरनेट) :- जब हम कंप्यूटर पर कोई कार्य कर रहे हैं और उस कार्य को हमारे द्वारा पूरा नहीं किया गया है या फिर उसे हमें वहीं से दोबारा स्टार्ट करना है ऐसे कंडीशन में हम हाइबरनेट (Hibernate) का विकल्प चुन सकते हैं इसके द्वारा हम जब कंप्यूटर को ऑफ करते हैं तो कंप्यूटर तो ऑफ हो जाता है लेकिन हमारे द्वारा जो कार्य अधूरा छोड़ा गया था वहां समाप्त नहीं होता और और कंप्यूटर को दोबारा से स्टार्ट करने पर वह वहीं से प्रारंभ हो जाता है जहां पर आपके द्वारा अधूरा कार्य छोड़ा गया था।
कंप्यूटर को शटडाउन करने से पहले आवश्यक जानकारी
- हम जो कंप्यूटर पर कार्य कर रहे थे उसे सही स्थान पर सेव करके रख दे।
- कंप्यूटर सिस्टम पर अन्य कोई प्रोग्राम ओपन नहीं होना चाहिए यदि ओपन है तो उसे बंद कर दे।
Step to Shutdown a Computer Notes – PGDCA
कंप्यूटर को शटडाउन करने के तरीके
- स्टार्ट मेनू पर क्लिक करके
- शॉर्टकट की का उपयोग करके
- स्टार्ट मेनू पर क्लिक करके :- जब हम स्टार्ट मेनू पर क्लिक करते हैं तो हमारे सामने मेनू बार ओपन हो जाता है जिसमें हमें शटडाउन ऑप्शन दिखाई देता है शट डाउन पर क्लिक करने पर हमें स्विच यूजर, Logoff, Restart, Sleap mode ऑप्शन दिखाई देते हैं अब हम अपनी आवश्यकता के अनुरूप कंप्यूटर को लॉगआफ, रीस्टार्ट, स्लीप मॉड या शट डाउन कर सकते है।
- शॉर्टकट की का उपयोग करके :- शॉर्टकट Key के माध्यम से कंप्यूटर को शटडाउन करने के लिए हमें Alt + F4 को प्रेस करना होता है इस बटन को प्रेस करने के बाद हमारे सामने एक शटडाउन विंडो खुल कर आ जाती है जिस पर क्लिक करने से हमारे सामने एक ड्रॉपडाउन लिस्ट ओपन होती है अब हम इसमें से शटडाउन ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं और इंटर प्रेस कर देते हैं जिससे कि कंप्यूटर बंद हो जाता है।
PGDCA Notes in Hindi :-
Leave a Reply