MP Scholarship 2.0 2022 – मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरें Post Metric Scholarship Portal Application Full Process Document Scholarship Calculator Mp Scholarship Helpline Number – 02121321322 last date for form submission.
मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए आपको मध्य प्रदेश स्कॉलरशिप के पोर्टल scholarship.mp.nic.in सर्च करना होगा या आप portal 2.0 पर भी सीधे सर्च कर सकते हैं
यदि आप new students हो और पहली बार आवेदन कर रहे हो तब स्टेट स्कॉलरशिप के पोर्टल पर आने के बाद home पर क्लिक करें home पर क्लिक करते ही यह आपको एक सूचना प्रदान करेगा जिसमें यह बताया गया होगा कि स्कॉलरशिप पोर्टल पर फॉर्म भरने का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है
MP Scholarship Portal 2.0
इस सूचना को आप हटा दें तथा नीचे की ओर student corner स्पर जाए student corner पर जाने के बाद यहां पर बहुत से ऑप्शन दिए होते हैं जिसमें से आपको यदि आप new student है तथा पहली बार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का फॉर्म भर रहे है तब आपको register yourself पर क्लिक करना होगा
यहां पर एक न्यू पेज खुलेगा जिसमें आपको लगने वाले सभी दस्तावेज तथा सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी तथा यह बताया जाएगा कि आपको आधार आधारित पंजीकरण करना होगा
आधार आधारित पंजीकरण करने के दो तरीके हैं
1- OTP द्वारा- यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर हो तो आप ओटीपी द्वारा ईकेवाईसी के द्वारा पंजीकरण कर सकते हैं
2- Biometric द्वारा– यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से रजिस्टर नहीं है तो आप बायोमेट्रिक द्वारा आधार ईकेवाईसी पंजीकरण कर सकते हैं
सभी कंडीशन को पढ़ने के पश्चात नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करके Continue करते हैं continue करने के पश्चात आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होता है जिसमें आपका 12 डिजिट का आधार नंबर मांगा जाता है आधार Number Bharane ke पश्चात आपको Proceed Check and Verify पर क्लिक करना होता है
यह verify करने के लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजता है जिससे आपको ओटीपी डालकर सबमिट करना होता है जिससे आपकी सभी details आ जाती है जिसमें आपको आपकी जो details नहीं भरी होगी वह फील करना होता है जैसे मोबाइल नंबर ईमेल आईडी सभी डिटेल्स भरने के पश्चात पंजीयन kare पर क्लिक करना है
Mp Scholarship Helpline Number – 02121321322
जैसे ही आप panjiyan करोगे आपको यूजर ID और Password प्राप्त होगा तब आपको वापस Home पर जाने के बाद Home पेज पर student login में जाना होगा student login में जाने के बाद वह आपका username and password मांगेगा तब आपको यूजर नेम और पासवर्ड जो प्राप्त हुआ है उसे भरना होगा तथा कैप्चा कोड डालकर login करना है login करने के पश्चात Post Matric Scholarship ka interface आ जाएगा जिसमें आपको view application पर क्लिक करना है जिसके पश्चात आपको
- Photo Upload करना है
- समग्र आईडी भरना है
- वोटर आईडी नंबर भरना है
- कास्ट सर्टिफिकेट अपलोड करना है
- 10th बोर्ड सर्टिफिकेट अपलोड करना है
- इनकम feel karna hai
- बैंक डिटेल्स भरना है
इसके पश्चात register application form scholarship पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको आपके कोर्स कोड इंस्टिट्यूट कोड तथा स्वयं की सभी जानकारी भरनी होगी सभी डिटेल्स भरने के बाद check and verify पर क्लिक करना होगा
इसके पश्चात आपको application dashboard पर click karna hoga आपको एप्लीकेशन को lock पर क्लिक करना होगा lock करने के बाद आपको इसका प्रिंट ले सकते हैं प्रिंट लेने के बाद प्रिंट पर जहां-जहां सिग्नेचर मांगा गया है सिग्नेचर करके सभी डॉक्यूमेंट लगाकर कॉलेज मैं जमा कर दे
यदि आप पहले स्कॉलरशिप का फॉर्म भर चुके हैं
तो आप सीधे लॉगइन पर क्लिक कर यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर ले लॉग इन करने के बाद आपकी पहले से भरी हुई डिटेल सामने आ जाएंगी इसमें कुछ चेंज करके जैसे पासिंग ईयर लास्ट पासिंग मार्क शीट परसेंटेज इत्यादि भरने के पश्चात फार्म को लॉक करने के पश्चात प्रिंट निकाल कर कॉलेज में जमा कर दें सभी डॉक्यूमेंट के साथ
यदि आप Scholarship यूजर नेम पासवर्ड भूल चुके हैं
State scholarship portal 2.0 पर जाने के पश्चात आपको आप का नाम कैटेगरी डिस्टिक तथा इंस्टिट्यूट नेम सेलेक्ट करने के बाद सर्च डिटेल्स पर क्लिक करना होगा जिससे आपका एप्लीकेशन आईडी प्राप्त हो जाएंगी इसके द्वारा आप एप्लीकेशन आईडी को डालकर Forget Password पर क्लिक कर देंगे जिससे आपको मोबाइल नंबर या आधार नंबर से वेरीफाई करने के लिए बोला जाएगा तथा आपको आपका यूजर नेम और पासवर्ड वेरीफाई होने के बाद प्राप्त हो जाएगा
Navin rawat says
Good job dear